माँ तेरे दरबार में हम आएंगे,
लेकिन खाली लौटकर न जाएँगे |
पास मेरे जो है, सबकुछ तेरा है,
तेरा ही, तुझको चढ़ाकर जाएंगे |
माँ तेरे....................
तू है जननी, माँ तेरे हम बालक हैं,
रक्षा करना माँ, तू मेरी पालक है |
पूरा करना माँ मेरी हे! आशा तुम |
जो भी आशा साथ लेकर आएँगे |
माँ तेरे....................
पार करना माँ मुझे भाव सागर से,
घिर चुके हैं, मोह-माया बंधन में |
डूबती नैया, किनारे तू करना |
वरना सागर में सदा खो जाएंगे |
माँ तेरे....................
वाह!!😊
जवाब देंहटाएंDo leave your comment.