अरथी जब मुहब्बत की निकले मेरी,
भूल से उस जनाज़े में जाना नहीं |
याद रखना सबक अबसे मेरा,
किसी मासूम का दिल दु:खाना नहीं |
अरथी जब............. याद रखना...........
ऐ बेवफा तुम क्या जानो,
मुहब्बत का सितम |
आँसुओं से कभी भी ये पलता नहीं |
दिल का दामन हो जिसका धब्बों से भरा,
उसका चेहरा शीशे में झलकता नहीं |
तोड़ दे बेवफाई का ये सिलसिला,
अब दुबारा कभी दिल लगाना नहीं |
अरथी जब............. याद रखना...........
ऐ हसीना, तेरा हुस्न है एक मशाल,
जिसमें जलते दिलों के धुएँ उठ रहे|
बनती मासूम जितनी, तू उतनी नहीं,
गेसुओं में तेरे आके हम लुट गए |
अब छुपाकर ये चेहरा, जाएगी कहाँ ?
तेरी किस्मत में जन्नत का आना नहीं |
अरथी जब............. याद रखना...........
Do leave your comment.