भजन

 

भजन


मैया तेरे चरणों में, मेरा भी ठिकाना हो
दर जो मिले तेरा, वहीं आना-जाना हो-२
मैया तेरे चरणों में, मेरा भी ठिकाना हो-२
 
जबतक मेरे तन में, साँस थोड़ा भी चलता है।
आऊँ मैं तेरे दर पे, कोई मौका जो मिलता है-२
मुझपर दया करना, मन भक्ति में दिवाना हो।
 
मैया तेरे चरणों में, मेरा भी ठिकाना हो।
दर जो मिले तेरा, वहीं आना-जाना हो।-२
 
गीत गाऊँ तेरा मैं भक्ति -भाव से,
माँ हे! मुझको छुपालो अपने छाँव में-२
देना हे माँ दर्शन, चाहे कोई बहाना हो
 
मैया तेरे चरणों में, मेरा भी ठिकाना हो
दर जो मिले तेरा, वहीं आना-जाना हो-२
 
आया चरणों में आज मैं तेरी,
माँ हे! करना मुराद हर पूरी
आऊँ दर पर तेरे, मन में आदर भरे
पार भवसागर करना अपने नाँव से-२
आऊँगा शरण तेरे, चाहे बैरी जमाना हो
 
मैया तेरे चरणों में, मेरा भी ठिकाना हो
दर जो मिले तेरा, वहीं आना-जाना हो-२

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Do leave your comment.