कोई यहाँ मधुमास न है |

                        कोई यहाँ मधुमास न है |


यह मुझको अहसास न है,
अब कोई मेरे पास न है।
बौराई पेड़ों की हरियाली सी,
कोई यहाँ मधुमास न है।

गिरि सामान उन्नत यह मस्तक,
शोभित चन्दन का लाल तिलक।
हरी-हरी दुभों से भरी, उन
खाली खेतों का बड़ा फलक।

फूलों – कलियों की भरी ठिठोली,
सा एक हास-परिहास न है।
बौराई पेड़ों की हरियाली सी,
कोई यहाँ मधुमास न है।

गोधूलि की तरूणिम आभा वह,
चिड़ियों की कलरव करती गानें।
सरिता की निश्चल धारा और,
झरनों की झर्र-झर्र करती तानें।

कोकिल कंठो से निकले सुर में,
वैसा अब विश्वास न है।
बौराई पेड़ों की हरियाली सी,
कोई यहाँ मधुमास न है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.