एक द्वंद सदा रहता मन में,
उनसे हम बात करे न करें।
बचपन से ही बैरी हैं उनके,
अब शुरूआत करें न करें।
उनसे हम बात करे न करें।
बचपन से ही बैरी हैं उनके,
अब शुरूआत करें न करें।
क्यों दर्द उन्हें होता है तब,
जब चाहत कोई पूरी न हो।
चाहत आहत होती उनकी,
बेशक आघात करें न करें।
जब चाहत कोई पूरी न हो।
चाहत आहत होती उनकी,
बेशक आघात करें न करें।
सबसे बड़ा मरहम वक्त है,
उससे बड़ा नहीं कोई हुआ।
वक्त के आगे बेबस हैं हम,
फिर कोई बात करें न करें।
उससे बड़ा नहीं कोई हुआ।
वक्त के आगे बेबस हैं हम,
फिर कोई बात करें न करें।
मन मलिन हो गया हो थोड़ा,
शक का समाधान भले न हो।
जो शंकित मन होवे किसी से,
फिर वह उत्पात करें न करें।
शक का समाधान भले न हो।
जो शंकित मन होवे किसी से,
फिर वह उत्पात करें न करें।
दामन कितना हो शुभ्र मगर,
दागदार होता है पल भर में।
दाग न मिटता है क्षण में वह,
बेशक प्रतिवाद करें न करें।
दागदार होता है पल भर में।
दाग न मिटता है क्षण में वह,
बेशक प्रतिवाद करें न करें।
सुख दुःख आता है जीवन में,
जीवन सुख दुःख का संगम है।
सुख से हर्षित मन होता रहता,
दुःख में अवसाद करें न करें।
जीवन सुख दुःख का संगम है।
सुख से हर्षित मन होता रहता,
दुःख में अवसाद करें न करें।
हर कर्म द्वंद से पूरित है पर,
निर्णय खुद ही लेना पड़ता है।
जब निर्णय भी गलत हो जाए,
निर्णय खुद ही लेना पड़ता है।
जब निर्णय भी गलत हो जाए,
तब हम अश्रुपात करें न करें।
Do leave your comment.