सात रंग के रंगों में,
रंग जाए यह त्योहार।
इसी तरह से बना रहे,
आपस में हमारा प्यार।
यह होली आए बारम्बार,
यह होली आए बारम्बार।
हमारी यही कामना है,
मेरे मन की भावना है।
इन्द्रधनुष सी छटा बिखेरती,
उत्तम हो उदगार ।
नित नवीन, नूतन नव मंगल,
रहे सकल परिवार।
यह होली आए बारम्बार,
यह होली आए बारम्बार।
हमारी यही कामना है,
मेरे मन की भावना है।
बैर-द्वेष सब मिट जाए,
हर्षित हो जग-संसार।
जैसे खिलता फूल बाग में,
वैसे खुले मन:विचार।
यह होली आए बारम्बार,
यह होली आए बारम्बार।
हमारी यही कामना है,
मेरे मन की भावना है।
Do leave your comment.