श्मशान में रहके, धुनी ही रमाओगे
||
तुम हो औघड़दानी................
श्मशान में रहके..................
जब कभी मेरे मन में, ध्यान तेरा आता है,
प्रभु और भक्तों का जन्मों का नाता है |
अपनी शरण ले लो, चरणों में पाओगे |
श्मशान में रहके..................
साथ तेरा छूटे न, ऐसा जतन कर दो,
भक्ति मुझसे रूठे न, ऐसा प्रभु वर दो |
जीवन सफल होगा, दर्शन कराओगे ||
श्मशान में रहके..................
Do leave your comment.