तुम्हें अपनी बाहों में भरना मुझे है।
जी भरके प्यार अब करना मुझे है।
भरोसा तुम्हारा मैं हासिल करूँगा।
भरोसा बनाके तेरा, रखना मुझे है।
बड़ी मुश्किलें थी, दिल में बिठाया।
तेरे चेहरे की भाषा न पढना मुझे है।
वक्त का परिंदा अब उड़ता रहा है।
वक्त के साथ हमेशा चलना मुझे है।
अंधेरों से अगर रोशनी मिलने पाए।
उन गलियों से अब गुजरना मुझे है।
Do leave your comment.